Very funny😂😂😂😂🤣
एक बार मोदी जी आईएएस का इंटरव्यू देने
गये।
उनसे पूछा गया
भारत को आजा़दी कब मिली?🤔
...
.
उन्होंनेे कहा "प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे पर
सफलता 1947 में मिली।"😊
.
.
.
फिर उनसे पूछा गया, "हमें आजा़दी दिलाने में
महत्वपूर्ण भुमिका किसने निभाई ?"🤔
.
.
.
वह बोले, "इसमें कई लोगों का योगदान रहा,
किसका नाम बताऊं?☺️
.
.
यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के साथ
अन्याय होगा।"☺️
.
.
"क्या भ्रष्टाचार हमारे देश का सबसे बड़ा दुश्मन है?"🤔
.
.
.
.
"इस बारे में शोध चल रहा है।
सही उत्तर मैं तभी दे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूं।"🙂
.
.
.
इंटरव्यू बोड मोदी जी के ओरिजनल उत्तरों से
बेहद खुश हुआ।😅
.
.
.
उन्होंने मोदी जी को जाने को कहा, पर यह हिदायत
दी कि वह बाहर बैठे अन्य उम्मीदवारों को ये प्रश्न
न बताए क्योंकि वे यही प्रश्न उनसे भी पूछेंगे।😊
.
.
.
...
जब मोदी जी बाहर आये ा तो अन्य उम्मीदवारों ने उससे
पूछा कि उससे क्या प्रश्न पूछे गए हैं।🤔
.
.
.
मोदी जी नेे बताने से इन्कार कर दिया।😶
.
.
तब केजरीवाल जी ने कहा कि यदि प्रश्न नहीं बता सकते तो
उत्तर ही बता दो। तब
मोदी जी ने चुपके से सिर्फ केजरीवाल को उत्तर बता दिए।😋
.
.
अब केजरीवाल गया इंटरव्यू देने।😎
.
.
इंटरव्यू बोर्ड ने उससे पूछा😊
.
"आपकी जन्मतिथि क्या है?"🤔
.
क़ेज़रीवाल-" प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे पर सफलता
1947 में मिली। " ‘🤰🤰😳😳😳
.
..
इंटरव्यू बोर्ड वाले कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने अगला
प्रश्न दागा,🙂
.
"आपके पिताजी का नाम क्या है?"🤔
..
केजरीवाल "इसमें कई लोगों का योगदान रहा, किसका नाम
बताऊं? यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के
साथ अन्याय होगा।" 🤗
.
.
बोर्ड वाले हक्के बक्के रह गए। उन्होंने कहा,
.
"क्या तुम पागल हो गए हो?",😏
.
केज़रीवाल -"इस बारे में शोध चल रहा है। सही उत्तर मैं तभी
दे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूंगा......
ये तो पक्का नया है।.....😘
अब Share करने में कंजूसी मत करना।
😂😂😂😂😂😂😂
Comments