Advertisement

अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??

😂😂😂 एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी। अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था... *"माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।* *लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।* *आपको तकलीफ देने के लिये खेद है....गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। उसका लाक भी ठीक करा दिया है |* *आपको गाड़ी की मदद के एवज में कल रात "बाहुबली 2" सिनेमा की 5 टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।* *मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे..!!* चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "बाहुबली 2" देखने चला गया 4परिजन और एक मित्र; आखिर 6 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गयी थी | फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था। करीब 25-30 लाख की चोरी हो गयी थी | बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था, *“अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??”* 😀😀😝😍 #🤣 जोक्स 🤣 #😛 व्यंग्य 😛 #😄 हंसिये और हंसाइए 😃

Comments

Advertisement